Corona Delta Plus Variant बना जानलेवा, Doctors Alert | Boldsky

2021-08-13 84

The daily cases of corona infection continue to fluctuate in the country, but in the meantime the Delta Plus variant of the virus has raised a different concern. By the way, this variant is already considered dangerous and in the meantime a case that has come up in Mumbai has surprised even more. In fact, a 63-year-old woman died of corona in Ghatkopar, Mumbai last month i.e. in July and now the report that has come has confirmed her to be infected with the Delta Plus variant. The most surprising thing in this case is that the deceased woman had previously taken both the doses of the vaccine, but despite that she got infected and then died. The woman had difficulty in breathing, after which she was kept on oxygen support at home. Now in such a situation, it can be understood that how infectious and lethal the Delta Plus variant is.

देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव तो जारी है, लेकिन इस बीच वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने एक अलग ही चिंता पैदा कर दी है। वैसे तो इस वैरिएंट को पहले से ही खतरनाक माना जा रहा है और इस बीच मुंबई में सामने आए एक मामले ने और भी हैरान कर दिया है। दरअसल, मुंबई के घाटकोपर में एक 63 वर्षीय महिला की पिछले महीने यानी जुलाई में कोरोना से मौत हो गई थी और अब जो रिपोर्ट आई है, उसमें उसके डेल्टा प्लस वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मृतक महिला पहले वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी थी, लेकिन उसके बावजूद वह संक्रमित हुई और फिर मौत हो गई। उस महिला को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद उसे घर में ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। अब ऐसे में समझा जा सकता है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट कितना संक्रामक और जानलेवा है।

#Deltaplusvariant #Deltaplus #Coronavariants

Videos similaires